CRIME

दवा कलेक्शन स्टाफ से लूट मामले में एक गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले संग्रामपुर थाना पुलिस ने दवा कलेक्शन स्टाफ से लूट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी हरसिध्दि थाना क्षेत्र के भगतहा टोला का रजनीश कुमार है ।

थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि जांच के क्रम में रजनीश को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ के दौरान लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पूरी घटना की जानकारी दिया है। पुलिस उसके निशान देही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही हैं।

उल्लेखनीय है, कि पिछले गुरुवार को देर संध्या मोतिहारी के एक दवा कलेक्शन एजेंट से भटवलिया मठिया रोड में एक लाख 58 हजार रुपया व आठ हज़ार की दवा की लूट कर ली गई थी ।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top