Delhi

देह व्यापार में एक गिरफ्तार, पांच को कराया मुक्त

नई दिल्ली, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है।

दक्षिण पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उक्त मामले में मुनिरका गांव से पांच लड़कियों को मुक्त कराया है।

पुलिस ने आरोपित के पास फर्जी ग्राहक भेजकर आरोपित को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित के पास से फर्जी ग्राहक द्वारा दिए गए दो हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। आरोपित महिला की पहचान दिया बाला के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक इलाके में देह व्यापार रैकेट चलाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुनिरका गांव स्थित उस मकान में रुपये देकर फर्जी ग्राहक भेजा। बिचौलिए महिला से सारी बात होने के बाद पुलिस की एक टीम ने घर में छापा मारा और पांच लड़कियों को वहां से बचा लिया। पांचों लड़कियां और आरोपित महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top