Haryana

हिसार : चाकू की नोक पर लूटपाट करने के मामले में एक गिरफ्तार

हिसार, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आदमपुर थाना पुलिस ने भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से रविवार काे मोटरसाइकल सवार तीन युवकों द्वारा मोहब्बतपुर निवासी सुशील कुमार से चाकू की नोक पर मोबाइल फोन लूटने के मामले में एक आरोपी खारा बरवाला निवासी विष्णु को गिरफ्तार किया है।

एएसआई विनोद कुमार ने रविवार को बताया कि मोहब्बतपुर निवासी सुशील ने आदमपुर भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा चाकू की नोक ओर मोबाइल फोन लूटने, गूगल पे का पासवर्ड पूछ 15 हजार 100 रुपए निकालने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि ड्राइवरी करता है। गत 30 अक्टूबर की शाम वह इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार हो आदमपुर से अपने घर गांव मोहब्बतपुर जा रहा था। भादरा रोड पर महादेव होटल के पास पीछे से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे टक्कर मार गिरा दिया और पकड़कर चाकू की नोक पर दो मोबाइल फोन निकाल लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी दे गूगल पे का पासवर्ड ले बैंक अकाउंट से 15 हजार 100 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इसी मामले में छानबीन करके उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया है। उसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में अभी दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top