मोरीगांव (असम), 29 मार्च (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिले के जागीरोड रेलवे स्टेशन परिसर से रेलवे का समान चोरी करते समय एक चोर को रेलवे के कर्मचारियों की मदद से रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोपहर के समय जागीरोड रेलवे स्टेशन के समीप रेल सामग्री चोरी करते समय सीभंग निवास एक चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर की पहचान फैजुल हक के रूप में की गई है।
गिरफ्तार आरोपित एक स्कूटी (एएस-21ई-6438) लेकर रेलवे परिसर से लोहा चोरी कर रहा था। इसी दौरान रेलवे कर्मचारियों की मदद से उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। हालांकि, उसका अन्य एक साथी जाकिर अली मौके से फरार होने में सफल रहा।
गिरफ्तार आरोपित को रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना में शामिल अन्य चोर की पुलिस तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
