
प्रयागराज, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सराय ममरेज थाने की पुलिस टीम हत्या का खुलासा करते हुए गुरुवार एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र के लालीपुर गांव निवासी अजीत बिन्द पुत्र जोखूलाल बिन्द को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी 2025 को विकास पाण्डेय(मृतक) पुत्र महेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बाभनपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर की थाना सरायममरेज क्षेत्र के बरियारामपुर गांव के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना सरायममरेज में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम को खुलासा करने का निर्देश दिया गया था। पुलिस टीम ने हत्या का खुलासा करते उपरोक्त को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
