Gujarat

लव जेहाद में 31 युवतियों को फंसाने के मामले में एक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में लव जेहाद का आराेपित

छद्म नाम से सोशल मीडिया पर युवतियों को देता था झांसा

अहमदाबाद, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात में लव जेहाद का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मोहम्मद जहेबाज खान नामक मुस्लिम युवक अपने छद्म नामक हर्षित चौधरी के जरिए युवतियों को आर्मी मैन होने का झांसा दिया करता था। आरोप है कि इस युवक ने करीब 31 युवतियों को प्रेम जाल में फंसाया। अब एक आर्मी जवान की बेटी की शिकायत पर पूरा मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

अहमदाबाद के जमालपुर का निवासी मोहम्मद जहेबाज खान सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवतियों को फंसाने की कोशिश करता था। उसने गुजरात और इसके बाहर कई राज्यों में युवतियों को लक्ष्य किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अलीगढ़ के आर्मी ऑफिसर की बेटी को भी उसने अपने जाल में फंसाया। आर्मी के जवान की बेटी ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि वह आर्मी मैन नहीं है। इसके बाद उसने सारी घटना पुलिस को बताई गई। पुलिस ने जब घटना की गंभीरता को देखते हुए गहराई से जांच की तो आरोपित युवक के एक नहीं 31 युवतियों से प्रेम संबंध के मामलों का पता चला। आरोपित हर्षित चौधरी बनकर

वह सभी के साथ प्रेम संबंध बनाता था। घटना के संबंध में अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

लव जेहाद की धारा पर होगी सख्त कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि गुजरात में लव जेहाद के लिए कानून लागू है। इसके तहत आरोपित का कसूर सिद्ध होने पर उसे कम से कम 3 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा कम से कम 2 लाख रुपये का जुर्माना भी हो सकता है। नाबालिग किशोरी, अनुसूचित जाति, जन जाति की युवती के केस में 4 से 7 साल की कैद और 3 लाख रुपये की सजा हो सकती है। इसके अलावा केस में आरोपित की मदद करने वालों पर भी कार्रवाई का प्रावधान है। ऐसे मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है। इस केस की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को ही सौंपी जाती है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top