-करीब 77 लाख रुपये की आरोपी ने की थी ठगी
गुरुग्राम, 7 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अधिक मुनाफा देने के नाम पर स्टॉक मार्केट में निवेश कराकर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हे। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। शनिवार को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान ने कहा कि साइबर ठगी के आरोपियों पर गुरुग्राम पुलिस शिकंजा कस रही है।
पुलिस के अनुसार अप्रैल-2024 में एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पूर्व में लिखित शिकायत दी थी। जिसमें कहा था कि ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट/निवेश करने के नाम पर उससे लगभग 77 लाख रूपए की ठगी कर ली गई। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार प्रबंधक थाना साईबर अपराध पूर्व की पुलिस टीम ने तकनीक की सहायता जांच शुरू की। इस केस में 1 आरोपी को पंजाब के फाजिल्का से काबू किया। आरोपी की पहचान रितव उर जावेद झिंझा निवासी गांव बेगावली जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ठगी हुई राशि में से 5 लाख रुपए जिस बैंक खाता में आए थे, उस बैंक खाता धारक से 5 लाख रुपए लेकर आगे अन्य साईबर ठगों को पहुंचाए थे। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, मारपीट व अवैध हथियार रखने के 8 केस पहले भी दर्ज हैं। अब तक इस केस में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) /ईश्वर
(Udaipur Kiran) हरियाणा