Jharkhand

रंगादारी मांगने व तोड़-फोड़ के मामले में एक गिरफ्तार

जाम करते लोग
गिरफ्तार आरोपी

दुमका, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट के समीप शुक्रवार को रिया-रमण नामक होटल में सुबह करीब नाै बजे आदिवासी युवकों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए होटल के मालिक एवं कर्मियों की पिटाई कर दी। घटना घटी। आदिवासी युवकों ने तोड़फोड़ करने के बाद लाइन होटल के काउंटर से रुपए निकाल लिया। विरोध करने पर होटल मालिक के गले से सोने के चेन को छीन कर भाग गए।

युवकों ने जाते-जाते चाय की दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की,जिसमें हजारों की संपति को नष्ट कर दिया। युवकों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी भी दिया। युवकों ने कोल्डड्रिंक के कई कैरट खाली बोतलों को सड़क पर तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना से नाराज होटल के मालिक व कर्मियों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम का स्थानीय लोगों ने भी समर्थन किया। होटल मालिक के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग जुट दुमका-रामपुरहाट मार्ग एनएच-114 ए को जाम कर दिया।

नाराज लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जाम की वजह से काफी संख्या में छोटी बड़ी वाहन फंस गई। इधर, जाम को हटाने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच काफी समझा बुझाकर शांत कराया। करीब ढाई घंटा सड़क जाम रहा। सड़क जाम के बाद सभी लोग मुफस्सिल थाना पहुंच गए और थाना का घेराव किया। लोग दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर आरोपित के समर्थन में आदिवासी युवक भी थाना पहुंच गए और थाना का घेराव कर दिया। आदिवासी युवकों का कहना है कि किसी की गिरफ्तारी होती है, तो आंदोलन शुरू करने का चेतावनी दिया। शाम तक दोनों पक्षों के लोग थाना में जमे रहे।

तनावपूर्ण महौल देखकर थाना में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती हुई। एसडीपीओ सहित नगर थाना प्रभारी के अलावे अन्य जगहों के पुलिस पदाधिकारी भी मुफस्सिल थाना पहुंचे थे। मामले में पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी निखिल मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top