Haryana

गुरुग्राम: गाड़ी में क्रूरतापूर्वक गाय को भरकर ले जाने पर एक गिरफ्तार

गुरुग्राम, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । गाड़ी में क्रूरतापूर्वक गाय को भरकर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे कब से इस तरह के मामलों में संलिप्त हैं। पुलिस के अनुसार काऊ प्रोटेक्शन सेल गुरुग्राम को पचगांव टोल प्लाजा के पास गस्त के दौरान एक टाटा मैजिक एस गोल्ड गाड़ी में कुछ पशुओं को अवैध/क्रूरतापूर्वक गाड़ी में भरकर ले जाने के सम्बन्ध में शक हुआ। पुलिस ने गाड़ी को केएमपी रोड टोल प्लाजा नजदीक गांव पुखरपुर गुरुग्राम से चालक सहित काबू किया गया।

गाड़ी की जांच करने पर पाया गया कि इसमें 2 गायों को क्रूरतापूर्वक बांधकर भरा हुआ था। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं, हरियाणा गोवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा इस मामले में शामिल 1 आरोपी (गाड़ी चालक) को 10 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान उदय प्रताप निवासी जहांगीर पुरी दिल्ली के रूप में हुई।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top