Haryana

सोनीपत:पुलिसकर्मी की सगाई में फायरिंग सेे एक की मौत, दो गिरफ्तार

7 Snp-8  सोनीपत: हत्या के मामले में गिरफ्तार     दो आरोपी

सोनीपत, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गोहाना में हरियाणा पुलिस के जवान की सगाई समारोह के दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर

दी। इस हमले में सिपाही के रिश्तेदार जयदीप (32) की मौत हो गई, जबकि दूल्हा बने पुलिसकर्मी

अजीब सिंह घायल हो गए। वारदात पुरानी रंजिश के कारण हुई। डीसीपी

नरेंद्र सिंह के अनुसार, गोहाना के गढ़ी उजाले खां निवासी सिपाही अजीब सिंह की सगाई

चल रही थी, तभी नरेंद्र, सुनील, देवेंद्र समेत अन्य बदमाश पहुंचे और गोलीबारी कर दी।

इसमें अजीब सिंह और जयदीप घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान जयदीप को मृत घोषित

कर दिया गया। अजीब सिंह के हाथ में गोली लगी है, वह मधुबन में तैनात हैं।

पुलिस

के मुताबिक, फायरिंग की वजह महिला से जुड़ी पुरानी रंजिश थी, जिसे पहले पंचायत में

सुलझा लिया गया था। इसके बावजूद हमलावरों ने सगाई के दौरान बदला लेने के लिए चार राउंड फायर

किए। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार

कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने जुटाए

हैं। बैंक्वेट हॉल मालिक की भूमिका की भी जांच हो रही है, जिसमें परमिशन और अन्य कानूनी

पहलुओं को देखा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top