कानपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घाटमपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक डेढ़ साल के मासूम की पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन मासूम को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे काे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
डेढ़ साल का मासूम सूर्यांश अपनी मां प्राची के साथ अपने नलिहाल प्रतापपुर गांव घूमने आया था। घर में सभी लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। तभी मासूम खेलते खेलते बॉथरूम तक जा पहुंचा, जहां पर पानी से भरे टब में डूब गया। उधर इस बात से बेखबर जब परिजनों को काफी देर तक मासूम दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने उसे खोजना शुरू किया। तभी उनकी नजर पानी से भरे टब में गई तो सभी के होश उड़ गए, क्याेंकि मासूम पानी में डूब चुका था। परिजन तत्काल उसे बाहर निकाल कर घाटमपुर सीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ननिहाल पक्ष द्वारा बच्चे की मौत की सूचना मंगलपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में रहने वाले उसके पिता को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंचे पिता और बाकी परिजन बच्चे के शव को लेकर वापस गांव लौट गए। इस पूरी घटना को लेकर घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजन बच्चे के शव को लेकर अपने गांव मंगलपुर वापस जा चुके थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap