कोलकाता, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के धनंजयपुर गांव में गत सोमवार को खौलते घुगनी की कढ़ाई में गिरने से बुरी तरह झुलसे डेढ़ साल के मासूम बच्चे की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई।
गत सोमवार को यह घटना उस समय हुई जब मनौअरा बेगम अपने घर के चूल्हे पर घुगनी बना रही थीं। खाना पकाने के दौरान उन्होंने गर्म घुगनी की कढ़ाई चूल्हे से उतारकर पास में रख दी और मसाला लेने के लिए अंदर चली गईं। उसी समय उनका डेढ़ साल का बेटा, अकसम शेख, रेंगते हुए कढ़ाई के पास पहुंच गया और उसमें गिर पड़ा। गर्म घुगनी से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया और उसका शरीर 90 प्रतिशत तक जल गया।
घटना के तुरंत बाद परिवार और पड़ोसियों ने बच्चे को मुरारई अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां भी स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेज दिया। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज के पुलिस मॉर्चरी भेजा गया है। इस हादसे के बाद से धनंजयपुर गांव में शोक की लहर है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर