Uttrakhand

प्लॉट में भरे पानी में डूबने से डेढ़ वर्ष की मासूम की मौत 

मृतक बच्ची का फोटो

हरिद्वार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तालाब में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने मोहल्ले में जमा जल निकासी के स्थायी समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

दरअसल, रूड़की के कृष्णा नगर के गली नंबर बीस निवासी डॉ. मयमित की करीब डेढ़ साल की बच्ची किरधा खेलते-खेलते लापता हो गई। काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तभी पास में खाली पड़े प्लॉट पर उनकी नजर गई तो बच्ची के कपड़े उन्हें पानी में तैरते दिखाई दिए। उन्होंने बाहर निकाला तो बच्ची बेसुध हालत में थी। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

बच्ची की मौत के बाद परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कृष्णा नगर में पानी की निकासी न होने के कारण खाली प्लाटों में पानी भरा रहता है, जिसके कारण बीमारियां तो पनपती हैं। साथ ही इस प्रकार के हादसे का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी निकासी का स्थाई समाधान होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top