हरिद्वार, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । गौकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर डेढ़ कुंत गौमांस, एक मोबाइल फोन व गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। जबकि पुलिस के छापे की भनक लगते ही तीन आरोपित फरार होने में कामयाब रहे।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर पर ग्राम दौडबस्सी से खेलपुर जाने वाले मार्ग पर आम के बाग के पास गौकशी किए जाने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की। पुलिस की भनक लगते की मौके से तीन आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ कुंतल गौमांस, गौवंश अवशेष, गौकशी के उपकरण व मोबाइल बरामद किया। फरार आरोपितों के नाम पते अकबर, अहसान व शाहबान निवासीगण सिकंदरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
