Haryana

सोनीपत में घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नगदी व आभूषण चोरी  

14 Snp-1  सोनीपत: घर में बिखरा हुआ सामान

सोनीपत, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले के बरोदा थाना क्षेत्र में रात में मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी, सोने-चांदी

के भाूषण व मोबाइल फोन चोरी कर लिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच

शुरू कर दी है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

गांव

धनाना निवासी बलवान ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब वह उठा तो घर का दरवाजा खुला

पाया। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे गुल्लक में से 10 हजार

समेत 1,50,000 रुपये की नकदी, एक सोने की चूड़ी (टोपस), 9 चांदी के सिक्के, कुछ कीमती

कपड़े व दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। बलवान

ने बड़ौदा थाने में सूचना दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ

मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाकर सैंपल

एकत्रित किए हैं। मामला

दर्ज कर लिया है। बरोदा थाने के एएसआई आनंद जांच कर रहे हैं। उन्होंने मौके पर जाकर

जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार

कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top