CRIME

जमीन के नाम डेढ़ करोड़ हड़पे, मिलते नाम फर्जी खाता धारक बन जमीन की रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का खुलासा

चित्तौड़गढ़ की सदर पुलिस ने पकड़े धोखाधड़ी के आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैंगलोर के एक व्यक्ति को जमीन की वास्तविक मालिक की हमनाम महिला को फर्जी खाता धारक बना जमीन की धोखाधडी से रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। मामले में चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फरियादी से जमीन की रजिस्ट्री के बदले करीब डेढ़ करोड़ रुपये ले लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से 19 लाख से अधिक की राशि बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कर्नाटक के वसन्त अप्पा ब्लॉक, गंगानगर, बैंगलोर नोर्थ निवासी राधेश्याम पुत्र रामदयाल पारीक ने सदर चित्तौड़गढ़ थाने पर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पूजा पुत्री भंवरलाल गुर्जर निवासी बोजुन्दा बन कर आई एक महिला, मानसिंह जाट, भालुण्डी थाना भदेसर निवासी भंवरसिंह रेबारी पुत्र भूरा रेबारी, हापावास थाना सदर चित्तौड़गढ़ निवासी रतनसिंह रावत पुत्र डालु सिंह रावत ने अपने आप को प्रोपर्टी का व्यवसाई बताया। इन्होंने जमीन के असली खाता धारक पूजा गुर्जर को नहीं बुला कर फर्जी तरीके से अन्य महिला को पूजा गुर्जर बना चित्तौड़गढ़ के बोजुन्दा गांव में पूजा पुत्री भंवरलाल गुर्जर के नाम से कृषि भूमि को उसके नाम पर रजिस्ट्री करवा ली। उससे अलग-अलग कर कुल 1 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपए प्राप्त कर लिए। फरियादी के साथ हुई इस धोखाधड़ी के मामले में सदर चित्तौड़गढ़ पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ गजेन्द्रसिंह ने घटना के मुख्य सरगना रतनसिंह रावत निवासी हापावास, अन्य साथी आरोपी भंवर लाल रेबारी निवासी भालुण्डी, फर्जी तरीके से पूजा नाम की अन्य महिला को लाने वाले देवीलाल प्रजापत, प्रार्थी से जमीन की रजिस्ट्री के बदले डीएलसी के पैटे लिये गये चैक को अन्य पूजा गुर्जर नाम की महिला के खाते में सिकराने वाली हमनाम महिला पूजा गुर्जर एवं सहयोगी मदन लाल गुर्जर तथा फर्जी तरीके से पुजा गुर्जर बनने वाली महिला गुड्‌डी बाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की और से फरियादी के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा के हडपी गई करीब डेढ़ करोड़ रुपये राशी में से कुल 19 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए। आरोपित भंवर लाल रेबारी व देवीलाल प्रजापत को न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया गया हैं। मामले के अन्य आरोपियों से अनुसंधान जारी है।

(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी

Most Popular

To Top