Uttrakhand

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करना पड़ा भारी, एक आराेपित गिरफ्तार  

वंदे भारत ट्रेन का चित्र

हरिद्वार, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । वंदे भारत ट्रेन पर गुरुवार को लक्सर क्षेत्र में हुए पथराव के मामले में आरपीएफ ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरपीएफ उसके बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, हरिद्वार से लक्सर होते हुए लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर में गुरुवार की देर शाम पथराव किया गया था। ट्रेन चालक की सूचना पर आरपीएफ व रेलवे पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित सलमान ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर का निवासी है।

देहरादून से लखनऊ जाने वाली 22546 डाउन वंदे भारत ट्रेन हरिद्वार से चलकर लक्सर बाईपास होते हुए सीधे मुरादाबाद में रुकती है। गुरुवार की शाम करीब चार बजे ट्रेन ने लक्सर स्टेशन क्रॉस किया था, तभी दो किलोमीटर आगे खड़ंजा कुतुबपुर गांव में ट्रैक के किनारे कुछ शरारती तत्व हाथों में पत्थर लिए खड़े थे। उन्होंने ट्रेन के इंजन से लेकर डिब्बों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

ट्रेन चालक ने इसकी सूचना वायरलेस सेट पर मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने लक्सर आरपीएफ को जानकारी देते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार शिवाच पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ के आधार पर पथराव के एक आरोपित सलमान निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top