जौनपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में गत शनिवार की रात खेत की मेड़ पर दवा की छिड़काव को लेकर हुई मारपीट के मामले में पहुंची पीआरबी पुलिस व होमगार्ड के साथ मनबढ़ाें ने बंधक बनाकर असलहा छीन लेना, मोबाइल तोड़ देने व मारपीट करने का फरार एक आरोपित को बुधवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को रात को अर्गूपुर कला गांव निवासी सभा बहादुर सिंह पुत्र श्रीपत सिंह का पट्टीदार अजीत सिंह से खेत की मेड़ पर दवा के छिड़काव को लेकर विवाद हो गया था। सभा बहादुर की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस व होमगार्ड को मनबढ़ पट्टीदारों ने बंधक बनाकर सरकारी असलह छीनकर मोबाइल तोडफ़ोड़ कर पीआरबी पुलिस के साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर, एडीसनल एसपी बृजेश कुमार ने मामले को शांत कराते हुए असलहा बरामद कर घायल पीआरबी जवान विनोद कुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर एक महिला प्रिया सिंह को मौके से गिरफ्तार कर अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बीबीगंज बाजार स्थित बस स्टैंड से एक आरोपित अर्गूपुर कला गांव निवासी अमर पुत्र राम कुमार को गिरफ्तार कर चालान संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / मोहित वर्मा