नई दिल्ली, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में पुलिस ने दो लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा है, जिनके पास से चोरी की बाइक और हथियार बरामद हुए। जब पुलिस इन्हें लेकर थाने जा रही थी तो उन्होंने पुलिस की चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में मौत का आरोप लगाया और समालखा-कापसहेड़ा रोड पर जाम लगा दिया। साथ ही पुलिस पर पथराव किया।
पुलिस के अनुसार इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की न्यायिक जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार यह घटना वसंत कुंज नॉर्थ थाने के पास उस समय हुई जब मंगलवार को हथियार और वाहन चोरी के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों को हवालात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह और कांस्टेबल नितेश यहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर नियमित गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूर पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान विकास उर्फ मजनू (28) और रवि साहनी उर्फ रवि कालिया (19) के रूप में हुई। दोनों दिल्ली के समालखा निवासी हैं। डीसीपी ने बताया कि विकास के पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। जिस बाइक पर वे सवार थे, वह चोरी की पाई गई, जिसका पालम गांव थाने में मामला दर्ज था।
बाइक रवि चला रहा था।
पुलिस ने कापसहेड़ा थाने में केस दर्ज करने के बाद दोनों आरोपितों की मेडिकल जांच करवाई और उन्हें सरकारी वाहन से वसंत कुंज नॉर्थ हवालात ले जाया गया। इस बीच जब वाहन थाने के पास पहुंचे तो दोनों आरोपित भागने के प्रयास में धीमी गति से चल रही वैन से कूद गए। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि वाहन से कूदने के कारण दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाने पर रवि साहनी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि मामूली रूप से घायल हुए विकास का उपचार चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
