CRIME

अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार एवं एक विधि विरूद्ध बालक निरूद्ध

One accused arrested with illegal firearm and one juvenile delinquent detained

सहरसा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जिले के बैजनाथपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ युवक हथियार लेकर बराबर सबैला पेट्रोल पम्प के आस-पास राहगीरों से लूट पाट करने की नियत से वहां पर घुमते रहता है।

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सबैला पेट्रोल पम्प से 150 मीटर पश्चिम अर्द्धनिर्मित मकान के पास पहुंचा तो देखा की दो युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।वही पकड़ाये दोनों युवको की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में बैजनाथपुर थाना कांड संख्या-95/24 धारा-25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट किया गया।गिरफ्तार अपराधी का नाम दीपक कुमार शर्मा पिता लालेश्वर शर्मा साकिन महुआ, थाना-घैलाढ जिला-मधेपुरा निवासी है।साथ ही विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।जिसके पास से एक देशी पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

इस छापेमारी टीम में पुअनि बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार,सौरबाजार थानाध्यक्ष पुअनि अविनाश कुमार,जिला आसूचना ईकाई के पुअनि गुंजन कुमार,एवं जिला आसूचना ईकाई के कर्मी तथा बैजनाथपुर एवं सौरबाजार थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top