CRIME

डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का अवैध डोडा चूरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का अवैध डोडा चूरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर/चित्तौड़गढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने बिजयपुर थाना पुलिस के साथ मिल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा, 12 बोर गन का एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस एवं पायलेटिंग कर रही एक स्विफ्ट कार जब्त कर पिकअप सवार तस्कर लाल सिंह (36) निवासी बडावली थाना कनेर को गिरफ्तार किया है। जब्त अवैध डोडा चूरा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि बिजयपुर थाना पुलिस द्वारा पालछा तिराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इन दौरान तेजी से आ रही एक स्विफ्ट कार को नाकाबन्दी स्थल से तेजी से निकालने के दौरान बेरिकेड्स के टकराने के बाद उसका चालक उतर कर भाग गया। कार के पीछे एक पिकअप आ रही थी, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए दिखे। पुलिस को देख पिकअप चालक व खलासी साइड में बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगे। नजदीक खड़े पुलिस जाप्ता द्वारा पकडने के लिए नजदीक जाने लगे तो खलासी साईड में बैठे व्यक्ति ने भागते हुये पिस्टल व 12 बोर गन से पुलिस जाप्ता को जान से मारने की नीयत से फायर किये। बचाव के लिए पुलिस टीम द्वारा भी सरकारी पिस्टल से फायर किये गये। लेकिन रात का समय व आस पास घना जंगल होने से पिकअप चालक व खलासी साईड में बैठा एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल मे भाग निकले। पिकअप में बीच में बैठे तस्कर लाल सिंह राजपूत को पुलिस ने पकड़ लिया। पिकअप के पीछे एक बिना नम्बरी बोलरो गाड़ी और आई, जिनमे भी तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। जिसका चालक पुलिस को देख बोलेरो को वापस घुमा कर भगा ले गया। पुलिस ने पिकअप से पकड़े लाल सिंह से पूछताछ की तो उसने पिकअप के खलासी साईड में बैठे व्यक्ति की पहचान उदय लाल निवासी पेमाखेड़ा बिजयपुर एवं बोलेरो में बैठे एक का नाम भँवर नायक निवासी बड़ावली थाना कनेरा एवं दो अन्य व्यक्ति होना बताया।

पुलिस ने मौके पर रोकी पिकअप की तलाशी ली तो उसमें रखे 55 प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला एवं 12 बोर गन का एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस मिला। पिकअप व स्विफ्ट कार सहित कारतूस जब्त कर आरोपी लाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जानकारी के अनुसार मौके से फरार हुआ आरोपी उदय लाल गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top