Haryana

फरीदाबाद : शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपित

फरीदाबाद, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । शेयर मार्किट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के लालच देकर आठ लाख 97 हजार रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक और आरोपी को भरतपुर से गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी राजेश वासी जीरकपुर मोहाली वासी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो खाताधारक था। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा जो शेयर मार्किट से पैसे कमाने के संबंध में था। शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक किया तो उसको एडवेंडस स्टॉक मार्किट आऊट बॉक्स नाम से व्हाट्सएप पर ज्वॉइन कर दिया। ग्रुप में शेयर मार्किट में पैसे निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने की चैट आती थी, ग्रुप में लिंक भेजा गया जिस पर शिकायतकर्ता ने लिंक को क्लिक कर ऐप डाउनलोड कर ली, जिसके माध्यम से ठगों ने शिकायतकर्ता के साथ आठ लाख 97 हजार रु की धोखाधड़ी की। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी रजत सिंह निवासी राजस्थान का रहने वाला है। जिसको भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह ठगों को खाता उपलब्ध कराने का काम करता है, उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सुनील मित्तल खाताधारक का खाता खुलवाया और उसके खाते में अपने मोबाइल नंबर दे दिए और फिर यह खाता आगे ठगों को दे दिया। जांच में पाया गया कि इस खाते में ठगी के 3.25 लाख रुपए आए थे। जब खाताधारक सुनील मित्तल को पता चला कि उसके खाते का दुरुपयोग किया जा रहा है तो उसने साइबर थाना मथुरा उत्तर प्रदेश में अभियोग दर्ज करा दिया। खाताधारक सुनिल मित्तल ने बताया कि आरोपी ने उसे यह कहकर खाता लिया था कि इस खाते में यूट्यूब व इन्स्टाग्राम से होने वाली कमाई के पैसे आएंगे। आरोपी को पूछताछ के बाद सोमवार अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top