धुबड़ी (असम), 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के गौरीपुर इलाके में नाबालिक बच्चियों के साथ यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 17 वर्षीय एक नाबालिक द्वारा यौन शोषण की जानकारी मिलते ही गौरीपुर थाना क्षेत्र के झालेर अलगा प्रथम खंड गांव के सादिक अली को गिरफ्तार किया गया है। जिससे सघन पूछताछ की जा रही है।
वहीं इस मामले में शक के आधार पर दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया गया था। जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस इस संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर मामले की जांच जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी