Gujarat

वलसाड में कॉलेज छात्रा के साथ रेप व मर्डर केस में एक आरोपित गिरफ्तार

वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग के समीप से गुजरता हुआ आरोपित।

– घटना में 5 से 7 हजार लोगों से पूछताछ, एक हजार सीसीटीवी कैमरा तलाशें

वलसाड, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । वलसाड जिले के पारडी में 14 नवंबर को कॉलेज छात्रा के साथ रेप और मर्डर की घटना में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की तलाश में पुलिस हरियाणा समेत अन्य जगहों की खाक छान रही थी, लेकिन आरोपित वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग के समीप सीसीटीवी कैमरे में रविवार रात दिखाई दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जानकारी में उस पर पहले से 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है।

पारडी पुलिस के अनुसार वलसाड जिले की पारडी तहसील के मोतीवाला रेलवे फाटक के समीप बगीचे में 14 नवंबर को बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा का शव मिला था। शव का सूरत में फॉरेसिंक पोस्टमार्टम कराया गया तो छात्रा के साथ रेप के साथ मर्डर की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड की जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला की निगरानी में 300 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीम बनाई। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। वह कक्षा चौथी में पढ़ने के दौरान ही साइकिल चोरी मामले में पकड़ा गया था। इसके बाद जुर्म के रास्ते पर चला गया और ट्रेनों में रात्रि चोरी करने लगा। आरोपित को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह 10 हजार रुपये का कीमती जूता पहने हुए था। पुलिस के अनुसार उस पर पूर्व में भी 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं।

छात्रा के साथ रेप व मर्डर केस के आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 दिन तक लगातार पसीने बहाए। वारदात की जगह रेलवे फाटक था, इसलिए पुलिस को शंका थी कि आरोपित रेलवे के जरिए ही फरार हुआ होगा। इस वजह से रेलवे स्टेशन की फुटेज चेक करने के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति देखने को मिला। जांच में पता चलने पर उसके गुजरात के बाहर के होने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम उसके गृह राज्य हरियाणा के लिए भी रवाना हो गई, लेकिन उसकी वहां कोई जानकारी नहीं मिली। इसी दौरान रविवार रात आरोपित वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग के पास लंगड़ाता हुआ आते सीसीटीवी में दिखाई दिया। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने आरोपित को पकड़कर वलसाड पुलिस को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top