
नई दिल्ली, 20 मई (Udaipur Kiran) । बाहरी उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपित को महाराष्ट्र के पालघर के वनगांव से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। आरोपित ने खुद को एक वित्तीय सेवा कंपनी का प्रतिनिधि बताकर एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप्लीकेशन के जरिए ठगी की थी।
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि जितेंद्र शर्मा एक निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में काम करता था और कमीशन के बदले में धोखाधड़ी वाले लेनदेन के लिए अपनी कंपनी के बैंक खाते उपलब्ध कराता था। उसके बैंक खाते राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर दर्ज 46 शिकायतों से जुड़े थे।
डीसीपी के मुताबिक विनय सिंघल नाम के शख्स द्वारा की गई शिकायत के बाद 17 मार्च को मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान तीन समान शिकायतें सामने आईं जिसमें नकली ट्रेडिंग ऐप्लिकेशन के माध्यम से पैसे की हेरफेर करने की धोखाधड़ी का पता चला।
शिकायतकर्ता को एक खास ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया और बड़े मुनाफे का झूठा वादा किया गया। उन्होंने कहा कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने और धोखाधड़ी से प्राप्त धन की वसूली की कोशिश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
