CRIME

मोबाइल झपटमारी व स्कूटी चोरी का एक आरोपित गिरफ्तार, सहयोगी दो विधि विवाद‍ित किशोरों को संरक्षण में लिया

मोबाइल झपटमारी व स्कूटी चोरी का एक आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मोबाइल और स्कूटी चोरी के मामले में शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफ्तार क‍िया गया। वहीं दो अन्‍य विधि विवाद‍ित किशोरों को संरक्षण में लिया गया।

पुल‍िस के अनुसार, जिले के थाना बोधघाट में प्रार्थिया सारिका नाग तथा सोबेंद्र ठाकुर गुरु गोबिंद सिंह चौक के पास अपनी स्कूटी खड़ी कर पास के दुकान में मोबाइल रिचार्ज करने गई थी। इसी दाैरान कोई अज्ञात व्यक्ति इसके स्कूटी क्रमांक सीजी 17 केजेड 6736 को चोरी कर ले गया।

वहीं गुरुगोबिंद सिंह चौक के एम बैटरी दुकान के पास से पीछे से आकर एक अज्ञात व्यक्ति दो अन्य लोगों के साथ वीवो कंपनी के मोबाइल फोन को झपटमारी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में दो अलग-अलग अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम के द्वारा आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन क‍िया गया।

मुखबिर की सूचना के आधार पर राकेश मंडावी पिता हंसू मंडावी, उम्र 25 वर्ष निवासी गंगानगर वार्ड जगदलपुर से पूछताछ किया गया। उक्त संदेही के द्वारा अन्य दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ अपराध घटित करना कबूल करते हुए चोरी किये हुए स्कूटी वाहन तथा झपटमारी किए हुए वीवो कंपनी के मोबाइ बरामद कर उक्त आरोपि‍त को गिरफ्तार कर तथा घटना में सहयोगी दो विधि विवाद‍ित किशोरों को संरक्षण में लेकर आज शुक्रवार काे क्रमशः न्यायिक रिमांड पर न्यायालय तथा किशोर बोर्ड न्यायालय पेश किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top