CRIME

आयसर ट्रक में गत्ते की आड़ में गुजरात तस्करी करते 51 कार्टन अवैध शराब जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपित

डूंगरपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर चेक पोस्ट पर पीडीएफ गत्ते की आड़ में राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब को गुजरात परिवहन करते हुए आईसर ट्रक को जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जब्तशुदा अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशानुसार गुरुवार को नेशनल हाईवे-48 पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उदयपुर तरफ से एक आयसर ट्रक आने वाला है जिसमें राजस्थान निर्मित शराब भरी हुई है जो तस्करी हेतु गुजरात पहुंचाई जानी है। मुखबीरी सूचना पर पुलिस ने उदयपुर तरफ से आते ट्रक को हाथ का इशारा देखकर रुकवाया। ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर चेक किया तो ट्रक के अंदर पीडीएफ गत्ते भरे हुए थे जिनको ऊपर से हटाकर देखा तो अंदर प्लास्टिक परचुनी सामान के नीचे कट्टो में विभिन्न ब्रांड की फॉर सेल इन राजस्थान के शराब व बीयर के कार्टून भरे हुए नजर आए जिन्हें नीचे उतारकर गिनती की तो कुल 51 कार्टून शराब व बियर के मिले, जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपित ट्रक चालक मगन कुमार मेवाड़ा पुत्र हगामी लाल मेवाड़ा (उम्र 22 साल) गांव कटार पुलिस थाना आसींद जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपित से पूछताछ के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब आसींद राजसमंद से गुजरात पहुंचना बताया गया। पुलिस आरोपित से अवैध शराब तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान टीम में थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी, रतनपुर चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, फतेह लाल, कपिल, युवराज सिंह, कुंदन सिंह, ड्राइवर सुरेंद्र सिंह शामिल रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top