Delhi

क्लब के बाहर बाउंसरों पर फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमापुरी स्थित झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में क्लब के बाहर बाउंसरों पर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा है। इसकी पहचान पसोंदा, गाजियाबाद, यूपी निवासी 30 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है।

पुलिस इससे पूछताछ कर अन्य आरोपितों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस को मौके से कारतूस के आठ खोखे, दो कारतूस और क्लब के दरवाजों पर भी गोली के निशान मिले थे। रविवार को वारदात की एक वीडियो भी वायरल हो गई है।

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, गुरुवार देर रात पुलिस को कांच क्लब के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमों ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटाए और सीमापुरी थाने में 25 वर्षीय उमर की ‌शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उमर मौजपुर में परिवार के साथ रहता है। वह झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित कांच क्लब में बाउंसर है।

गुरुवार रात करीब 11.45 बजे वह गेट पर तैनात था। इसी दौरान एक कार क्लब से थोड़ी दूरी पर आकर रुकी। कार से एक बदमाश निकला और उसने एक बाउंसर आमिल पर बंदूक तानकर उसे घुटनों के बल बैठा दिया। शोर मचाने पर कार में से तीन अन्य बदमाश उतरे और वे क्लब के अंदर की ओर चले गए। बाहर आने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश कार में सवार होकर फायरिंग करते हुए भाग गए थे। विवेक विहार अंडरपास के पास भी आरोपितों ने भागते हुए फायरिंग की। बताया जा रहा है कि आरोपित क्लब के मालिक को धमकाने आए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top