Uttar Pradesh

जुआ खेल रहे व्यापारियों के फड़ से 41 लाख रुपये उड़ाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

फोटो प्रतीक

वाराणसी,24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित रूद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुआ खेल रहे व्यापारियों के फड़ से 41 लाख रुपये उड़ाने के मामले में पुलिस टीम ने अपने को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताने वाले फरार धर्मेन्द्र चौबे को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को मुम्बई से वाराणसी लाया जा रहा है। इस मामले में निलंबित पुलिस निरीक्षक परमहंस गुप्ता का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस टीम आरोपित परमहंस गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए उसके ​सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बताते चलें कि पहड़िया स्थित रूद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में बीते 7 नवंबर की रात हाई प्रोफाइल व्यापारियों के जुआ खेलने की सूचना पर तत्कालीन सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता अपने साथी पत्रकार धर्मेंद्र चौबे के साथ वहां पहुंचे थे। दोनों ने जुए की फड़ पर रखे लगभग 41 लाख रुपये हड़का कर उठा लिया और मौके से चहलकदमी करते हुए निकल गए लेकिन उनका आना—जाना अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया में घटना का फुटेज वायरल होने पर वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने परमहंस गुप्ता को निलंबित कर दिया था। वहीं, 14 नवंबर को इस मामले में पुलिस निरीक्षक परमहंस गुप्ता और धर्मेंद्र चौबे के खिलाफ सारनाथ थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। पूरे प्रकरण की जांच कैंट इंस्पेक्टर कर रहे हैं। फरार निरीक्षक की गिरफ्तारी के लिए 3 पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top