मुंबई, 05 मई (Udaipur Kiran) । रायगढ़ जिले के पनवेल में कर्नाला घाट पर सोमवार को तड़के मुंबई से कोंकण जा रही ओमकार ट्रैवल्स की एक निजी बस पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई तथा 32 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे आज पनवेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में सभी घायलों को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को देर रात मुंबई से निजी बस यात्रियों को लेकर कोंकण की ओर जा रही थी। आज तडक़े बस पनवेल में स्थित कर्नाला के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सफर कर रहे राजापुर के अमोल कृष्ण तलवड़ेकर (30 ) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि, स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम ने रात भर तलाशी ली और सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही पनवेल के विधायक प्रशांत ठाकुर ने तत्काल एमजीएम अस्पताल का दौरा किया और दुर्घटना पीडि़तों से पूछताछ की। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा मरीजों के रिश्तेदारों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त भी किया।
विधायक ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया, हम इस दुर्घटना में हुए जान-माल के नुकसान के बारे में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क करेंगे और घायल यात्रियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता की मांग करेंगे। स्थानीय पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
