Chhattisgarh

विश्व हाथ धुलाई दिवस में शिक्षकों ने बच्चों को साबुन से हाथ कब कब धोना है, बताया  गया

विश्व हाथ धुलाई दिवस

बीजापुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संलग्न स्वच्छग्रही द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों के स्कूल, आश्रम, आंगनबाड़ियों में बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताये जा रहे हैं । कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में हाथ धोने के आदतों को शामिल करने प्रेरित किया जा रहा है। मौसम परिवर्तन के दृष्टिगत लोगों में मौसमी बीमारी का खतरा रहता है। हाथ धोने से श्वसन और दस्त संबंधी संक्रमणों को फैलने से रोका जा सकता है।

सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संलग्न स्वच्छग्रही समूहों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल शिक्षकों द्वारा बच्चों को साबुन से हाथ धोने के चरण के साथ साथ कब कब धोना है, बताया जा रहा है। हाथ धुलाई के दौरान बच्चों को बताया गया कि खाना खाने से पहले, शौच के बाद एवं जब भी किसी गंदी चीज को छूते है, उसके बाद हाथ को साबुन और स्वच्छ पानी से अवश्य धोएं। बच्चो को एवं उपस्थित ग्रामीणों काे यह भी बताया गया कि हमे जो बीमारी होती है उसका 80 प्रतिशत कारण हाथ का साफ न होना है। लोगों को बताया गया कि हाथ धुलाई नहीं करने से बच्चों में कुपोषण, डायरिया आदि होने का खतरा बढ़ जाता है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top