मीरजापुर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील लालगंज में प्रभारी जिलाधिकारी विशाल कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कुल 147 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निस्तारण में लापरवाही या गुणवत्ता की कमी पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का समाधान मौके पर जाकर गवाहों की उपस्थिति में फोटोग्राफी कराएं और समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा, तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा