Uttar Pradesh

सावन के तीसरे सोमवार पर तिरंगा लेकर गंगा स्वच्छता का कांवड़ियों ने लिया संकल्प

गंगा की निर्मलता का शपथ लेते लोग: फोटो बच्चा गुप्ता

– स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा’ फहराने की अपील

वाराणसी,05 अगस्त (Udaipur Kiran) । सावन माह के तीसरे सोमवार पर नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा की निर्मलता और स्वच्छता का अलख जगाया। गंगा में खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने कांवड़ियों को मां गंगा के स्वच्छता का संकल्प दिलाया। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान ‘हर घर तिरंगा’फहराने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया गया। होंठो पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जयहिंद के गगनभेदी उद्घोष के बीच क्लीन व पॉलिथीन मुक्त गंगा घाट का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा स्वच्छता का आह्वान करते हुए सभी को जागरूक किया। राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता हेतु राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर सभी संकल्पबद्ध हुए। राजेश शुक्ला ने कहा कि सावन माह भर हम माँ गंगा का जल महादेव पर चढ़ाते हैं। गंगाजल अर्पण से महादेव प्रसन्न होते हैं। हमारा भी यह दायित्व है कि महादेव की गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top