Uttar Pradesh

वाराणसी : यातायात माह के तीसरे दिन पुलिस अफसर सड़क पर उतरे, वाहनों की चेकिंग की

यातायात माह के तीसरे दिन पुलिस का अभियान: फोटो बच्चा गुप्ता

—डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारियों ने तीन सवारी वाहन चालकों की ली खबर, काटा चालान

वाराणसी, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । यातायात माह के तीसरे दिन रविवार को जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में पुलिस अफसर सड़कों पर उतर आए। अभियान के दौरान अफसरों ने बिना नंबर प्लेट के वाहनों, तीन सवारी बैठा कर चलने वालों चालकों की क्लास लगाई और जुर्माना भी लगाया। अभियान में डीसीपी, एसीपी के साथ थाना प्रभारियों ने खुद वाहनों का ई-चालान काटा। इसी क्रम में सारनाथ प्रभारी निरीक्षक ने सारंग चौराहा, रसूलगढ़ तिराहा, पंचकोशी चौराहा आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान में कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने और खिड़कियों में काली फिल्म हटाने का निर्देश देकर कुछ का चालान भी काटा गया। इसी क्रम में एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने मुनारी से चौबेपुर तक अभियान चलाया। एडीसीपी क्राइम टी सरवरण, एसीपी संजीव शर्मा ने लहरतारा क्षेत्र में अभियान चलाया। एसीपी कोतवाली डॉ ईशान सोनी ने मातहत अफसरों के साथ पीलीकोठी, गोलगड्डा चौराहे पर अभियान चलाया। इस दौरान बाइक पर तीन सवारी करने वालों को खास तौर पर रोक कर जुर्माना लगाया गया। उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा तीन सवारी और हेलमेट नहीं पहनने पर उनके वाहन को सीज कर दिया जाएगा। जिले के ग्रामीण अंचल में डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एसीपी पिंडरा ने बाबतपुर सगुनहां इलाके में अभियान चलाया। अभियान में तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना नंबर, ब्लैक फिल्म लगी चार पहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग और कार्यवाही की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top