
साहू गांव में
बदमाशों ने
की देर
रात वारदात
हिसार, 3 मई (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के
साहू गांव
में तीन
नकाबपोश बदमाशों
ने एक
बुजुर्ग दंपती
के घर
में घुसकर
लूटपाट की।
बदमाश पिस्टल
की नोंक
पर दंपती
से 15 हजार
रुपये की
नगदी और
गाड़ी की
चाबी लेकर
फरार हो
गए। पूरी
घटना घर
में लगे
सीसीटीवी कैमरे
में कैद
हो गई
है। शनिवार काे पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आराेपियाें की तलाश की जा रही है।
साहू गांव के
रहने वाले
डॉ. नीरज
ऐलावादी ने
बताया कि
पीड़ित बिशम्बर
कामरा अपनी
पत्नी के
साथ गांव
में अकेले
रहते हैं।
उनकी बेटी
की शादी
हो चुकी
है और
बेटा विदेश
में रहता
है। शुक्रवार देर रात तीन नकाबपोश
बदमाश दीवार
फांदकर उनके
घर में
घुस आए।
बदमाशों ने
बिशम्बर की
कनपटी पर
पिस्टल तान
दी और
धमकाया कि
जो कुछ
है, सौंप
दो, वरना
गोली मार
देंगे। डर
के मारे
दंपती ने
घर में
रखे 15 हजार
रुपये बदमाशों
को दे
दिए। बदमाश
जाते-जाते
गाड़ी की
चाबी भी
ले गए
और धमकी
दी कि
अगर किसी
को बताया
तो अंजाम
बुरा होगा।
भयभीत दंपती ने
रातभर घर
में ही
डर के
साये में
समय बिताया।
सुबह जब
आसपास के
लोग जागे,
तब उन्होंने
पड़ोसियों को घटना की जानकारी
दी। इसके
बाद उकलाना
पुलिस को
सूचना दी
गई। पुलिस
तुरंत मौके
पर पहुंची
और सीसीटीवी
फुटेज की
जांच शुरू
की। फुटेज
में तीनों
नकाबपोश बदमाश
दीवार फांदते,
घर में
घुसते और
लूटपाट करते
साफ दिखाई
दे रहे
हैं। सभी
ने अपने
चेहरे कपड़े
से ढके
हुए थे।
उकलाना पुलिस
ने केस
दर्ज करके
जांच शुरू
कर दी
है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
