Uttar Pradesh

सावन के दूसरे सोमवार पर यदुवंशियों ने बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक

सावन के दूसरे सोमवार पर बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाते यादव बंधु: फोटो बच्चा गुप्ता
सावन के दूसरे सोमवार पर बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाते यादव बंधु: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह के दूसरे सोमवार पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में यदुवंशियों ने बाबा का जलाभिषेक कर देश-समाज के मंगल की कामना की । इस दौरान मंदिर में अन्य हजारों श्रद्धालु भी दर्शन-पूजन के लिए कतारबद्ध होकर पहुंचते रहे। जलाभिषेक के लिए सीरगोवर्धनपुर में जुटे यदुवंशी पैदल ही अस्सीघाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे। घाट पर गंगा स्नान के बाद पीतल के गगरे में जलभर केदारघाट स्थित गौरीकेदारेश्वर के दरबार में जलाभिषेक के लिए पहुंचे। यहां बाबा का जलाभिषेक कर पैदल ही लंका के रास्ते बीएचयू सिंहद्वार से परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे और मंदिर के गर्भगृह में बाबा का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक यात्रा का नेतृत्व हरिहर बाबा ने किया। पार्षद पति राम सिंह कल्लू और उनके साथियों ने जलाभिषेक यात्रा में आए यदुवंशियों में प्रसाद वितरण किया। जलाभिषेक यात्रा में अमन यादव, दीपू सिंह यादव, डॉक्टर संतोष, महेंद्र यादव, पप्पू यादव, झन्ना यादव आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top