Uttar Pradesh

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में शिवभक्तों का रेला उमड़ा

61a62492aaf2afd7e6cd6dba81f9dde4_486755611.jpg
5daa6b5dd9905678eccd2e3b0bbf6492_871524808.jpg
d148b397af8e9842e2b746ed49e4128d_985454792.jpg

– शाम को शिवभक्त बाबा के शंकर पार्वती स्वरूप का दर्शन पाएंगे, श्रद्धालुओं पर कमिश्नर ने की पुष्पवर्षा

वाराणसी,29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह के दूसरे सोमवार पर काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। बाबा के स्वर्णमंडित दरबार से गंगा तट तक बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। शिवभक्तों और कांवड़ियों से बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाने वाले मार्ग का हर कोना केसरिया दिख रहा है। दरबार में मंगला आरती के बाद शुरू हुआ जलाभिषेक और झांकी दर्शन का सिलसिला अनवरत जारी है। दूसरे सोमवार को बाबा के गौरीशंकर स्वरूप का श्रृंगार होगा। शाम को शिवभक्त बाबा के इस स्वरूप का दर्शन पाएंगे।

इसके पूर्व तड़के 3.30 बजे बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग की विधि विधान से वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच भव्य श्रृंगार कर मंगला आरती हुई। इसके बाद मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धा की अटूट कतार स्वर्णिम दरबार के दरश-परश के लिए उमड़ पड़ी। दरबार में झांकी दर्शन कर श्रद्धालुओं ने अपने घर परिवार में सुख शान्ति के लिए बाबा से गुहार भी लगाई। रविवार देर शाम से ही शिवभक्त और कावंड़िये बाबा की एक झलक पाने और दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध होने लगे। मध्य रात्रि में मंदिर प्रशासन के अफसरों ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण के नेतृत्व में शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की।

मध्यरात्रि के बाद लाइन में कतारबद्ध लाखों शिवभक्त उमस और गर्मी के बावजूद बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए लालायित थे। बाबा धाम में पहुंचते ही हर-हर महादेव का उद्घोष बाबा के प्रति समर्पण उनके अंग-अंग से झलक रहा था। भोर से सुबह सात बजे तक लाखों श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन् और बाहर लगे करघेनुमा पात्र से जलाभिषेक कर चुके थे। बैरिकेडिंग में श्रद्धालुओं की लंबी कतार दर्शन पूजन के लिए प्रतीक्षारत थी। कांवड़िये दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के बाद पात्रों में जल भरकर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लाइन में लगते रहे। मंदिर के गेट नंबर चार से गोदौलिया और बुलानाला तक बनी बैरिकेडिंग से श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गेट नंबर एक, दो से भी शिवभक्त रेड कार्पेट पर चलकर दरबार में पहुंच रहे हैं। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार धाम तक बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए मैदागिन और गोदौलिया से ई-रिक्शा व व्हीलचेयर की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

उधर, सावन के दूसरे सोमवार पर मैदागिन से गोदौलिया, सोनारपुरा चौराहे तक, गुरुबाग से रामापुरा, बेनियाबाग तिराहे तक, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा होकर गोदौलिया तक, भेलूपुर से रामापुरा चौराहे तक पैदल छोड़ सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। कतारबद्ध कावरियों और शिवभक्तों की सेवा में सामाजिक संगठनों, नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ सपा भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह शिविर लगाये हुए है। सावन माह के दूसरे सोमवार पर नगर के अन्य प्रमुख शिवालयों महामृत्युजंय, शूलटंकेश्वर महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, गौरी केदारेश्वर महादेव, त्रिलोचन महादेव, रामेश्वर महादेव, कर्मदेश्वर महादेव, सारंगनाथ, गौतमेश्वर महादेव, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, ओमकालेश्वर महादेव, लाटभैरव सहित सभी छोटे-बड़े शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top