– पहली इनिंग के 43 रन के साथ म. प्र. ने उ.प्र. पर हासिल की अब तक 300 रनों की बढ़त
-सीडीओ जग प्रवेश, एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, विनय खंडेलवाल सहित शहर के गणमान्यों ने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
-म.प्र. के लिए यशोवर्धन सिंह चौहान और अंश बागड़िया ने खेली अर्ध शतकीय पारी, दोनों की साझेदारी में 142 गेंदों में बने 85 रन
-गेंदबाज रोहित राजावत ने मात्र 33 रन देकर उ.प्र. के पांच खिलाड़ियों को किया आउट, उनके चार ओवर में नहीं बना एक भी रन
बरेली, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दूसरे दिन गुरुवार को उ.प्र. के खिलाड़ी कल (बुधवार) के स्कोर 87 में 27 रन और जोड़ कर 114 पर ढेर हो गए। म.प्र. के गेंदबाजों ने आज सुबह पिच पर नमी का फायदा उठाते हुए उ.प्र. के पांचों बल्लेबाजों को शुरुआती सात ओवर में पवेलियन भेज दिया। इस तरह म. प्र. ने पहली इनिंग में उ.प्र. पर 43 की बढ़त हासिल की। दूसरी इनिंग में म.प्र. की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक म.प्र. के रुद्रांश सिंह 24 रन पर और स्पर्श धाकर 12 रन बना कर क्रीज पर जमे हुए थे। इस तरह मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 43 रन और जारी दूसरी पारी में 257 रन के साथ 300 रनों की बढ़त पर है और उसके छह खिलाड़ियों का पिच पर उतरना बाकी है। म.प्र. की दूसरी पारी के बाद उ.प्र. की टीम दिए गए लक्ष्य को भेदने उतरेगी। रोमांचक हो चुके मैच में तीसरे और चौथे दिन का खेल बाकी है। मैच के दूसरे दिन सीडीओ जग प्रवेश, एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, विनय खंडेलवाल सहित शहर के गणमान्य लोग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे। इनका स्वागत बीसीए के संरक्षक और एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने किया।
दूसरे दिन के खेल का आगाज उ.प्र. की टीम के एस राय और अक्षय दुबे ने किया। दोनों ने कल (बुधवार) के स्कोर 87/5 से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि दोनों कुछ खास नहीं कर पाए। सुबह की ओस ने म.प्र. के गेंदबाजों की मदद की। जिन्होंने मात्र 7.2 ओवर खर्च कर उ.प्र. के बचे हुए पांच विकेट हासिल किए। उ.प्र. के पांचों बल्लेबाज 27 रन जोड़ कर अपनी टीम का स्कोर 114 ही पहुंचा सके। उ.प्र. की ओर से राना (13 रन, 52 गेंद, 1 चौका), भव्य गोयल (20 रन, 36 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), मुहम्मद अमान (14 रन, 40 गेंद, 3 चौके), अक्षय दुबे (15 रन, 61 गेंद, 1 चौका) और अंकुर शर्मा (11 रन, 7 गेंद, 2 चौके) ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए। उ.प्र. की टीम को बिखेरन में रोहत सिहं राजावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोहित ने 33 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। उनके चार ओवर मेडन रहना उनकी गेंदों की धार बताता है। अवनेश चावला ने 3 और ईशान चौधरी ने दो खिलाड़ियों को आउट कर रोहित का अच्छा साथ निभाया।
दूसरी इनिंग में म.प्र. के ओपनर मनल और यशवर्धन ने संभल कर और तेजी से खेलना शुरू किया। दोनों ने कमजोर गेंदों को सीमा पार भेज कर टीम के लिए ज्यादा स्कोर करने का इरादा जाहिर कर दिया। दोनों के खेल को देखकर कहा जा सकता है कि म.प्र. की टीम तेजी से खेलकर उ.प्र. के सामने बड़ा लक्ष्य रखना चाहती है। लंच से पहले 20 ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम का स्कोर 60 रन पहुंचा दिया। हालांकि इसी ओवर में उ.प्र. के गेंदबाज किशन सिंह की गेंद पर मनल चौहान चूक गए और 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। विकेटकीपर अक्षय दुबे ने कोई गलती नहीं की और मनल के रूप में दूसरी इनिंग में म.प्र. का पहला विकेट गिरा। तब तक म.प्र. की बढ़त पहली इनिंग के 43 रन को मिला कर 103 हो चुकी थी। मनल के आउट होने के बाद भी म.प्र. के खिलाड़ियों ने तेजी से खेलना जारी रखा और चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। इसमें यशोवर्धन सिंह चौहान (68 रन, 134 गेंद, 11 चौके), अंश बागड़िया (88 रन, 139 गेंद, 13 चौके), कप्तान सोहम पटवर्धन (35 रन, 59 गेंद, 5 चौके), रुद्रांश सिंह (24 रन, 49 गेंद, 2 चौके) और स्पर्श धाकर (12 रन, 31 गेंद, 2 चौके) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। म.प्र. के लिए रुद्रांश और स्पर्श का रन बटोरना जारी है और ये दोनों शुक्रवार को मैच का आगाज करेंगे।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार