Haryana

सोनीपत में टेलीग्राम पर टास्क के बहाने ऑनलाइन ठगी, तीसरा आरोपी गिरफ्त में

सोनीपत: ऑनलाइन   ठगी के मामले में संलिप्त गिरफ्तार आरोपी

सोनीपत, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन मुनाफे के झूठे वादों की चकाचौंध में फंसकर कई लोग

अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तीसरे

आरोपी को भी धर दबोचा है। जिले के थाना साइबर सोनीपत की पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी के

मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी प्रशांत, निवासी शेखपुरा

जिला छपरा (बिहार), जो हाल में इंदौर (मध्यप्रदेश) में रह रहा था, पुलिस के शिकंजे

में आ गया है। यह मामला 21 फरवरी 2025 का है, जब कृष्णा कॉलोनी, गोहाना निवासी

अजय ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी। अजय ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर एक लिंक

भेजकर पावर रिव्यू नामक कंपनी के नाम पर टास्क पूरे करने के बहाने पहले मामूली लाभ

दिया गया, फिर बड़ी रकम निवेश करने के लिए फुसलाया गया। अजय ने धीरे-धीरे 50 हजार रुपये

गंवा दिए और 1.4 लाख रुपये और जमा करने का दबाव बनाया गया।

मामले की जांच के दौरान सहायक उप निरीक्षक गिरिश की टीम ने

पहले ही दो आरोपियों बाबु सुर्यवंशी और शिवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। अब तीसरे

आरोपी प्रशांत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रविवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस

रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी

पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top