HEADLINES

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मायावती बाेलीं- उम्मीद तो दूर, सांत्वना वाला भी कम है 

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की फाइल फाेटाे

लखनऊ, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण देश में जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, मेहनतकश व मध्यम वर्ग बहुजनों के लिए राहत व उम्मीद तो दूर, सांत्वना वाला भी कम है।

मायावती ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि बजट सत्र के उद्घाटन में राष्ट्रपति का अभिभाषण देश में जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, जीएसटी कर बोझ, घरेलू बचत में कमी आदि से त्रस्त करोड़ों गरीब, मेहनतकश व मध्यम वर्ग बहुजनों के लिए राहत व उम्मीद तो दूर सांत्वना वाला भी कम है। केंद्र की नीति मुट्ठीभर बड़े-बड़े पूंजीपतियों एवं धन्नासेठों की संख्या बढ़ाने व उन्हें हर प्रकार का लाभ पहुंचाने के बजाय गरीब, मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग आदि बहुजनों का दुख-दर्द मिटाने पर केंद्रित होना जरूरी, तभी आगे जनहित संभव। ’सर्वजन हिताय व सुखाय’ के बिना देशहित अधूरा।———-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top