Jammu & Kashmir

जम्मू के तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं को उत्तरी द्वार खोलकर दर्शन करने का मौका दिया

जम्मू 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । आज यानि शुक्रवार को जम्मू के तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं को उत्तरी द्वार खोलकर दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके चलते सुबह अभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा जी ने भी आकर उत्तरी द्वार से भगवान वेंकटेश्वर जी के दर्शन किए और उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया जिसमें कई श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिषद के पंडित जी अमित शुक्ला जी का कहना है कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज उत्तरी द्वार खोलकर भगवान वेंकटेश्वर जी के दर्शन करने का अवसर ही वैकुंठ लोक पहुंचने का सीधा द्वार है। इसके साथ ही बालाजी मंदिर अधीक्षक आरसी सुब्रमण्यम, साईं कृष्ण रमेश बाबू मोहन कुमार व अन्य पंडित जी ने भी भाग लिया। इस अवसर पर तिरुपति मंदिर के विजिलेंस इंचार्ज बाबूजी और मोहन जी के साथ नीरज नरेश रवि तेजा गौतम अनुराग सूर्य गौतम पांडे केशव रामगोपाल अशोक बालेश्वर गोविंद भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सत शर्मा जी ने कहा कि आज मुझे वैकुंठ एकादशी के अवसर पर उत्तर द्वार से दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो अपने आप में सराहनीय है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि आज यहां आएं और उत्तर द्वार से दर्शन करने का अवसर प्राप्त करें और मैं मंदिर प्रशासन का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस मंदिर को बड़ी धूमधाम और फूलों से सजाया है और इसके साथ ही मैं एक बार फिर लोगों से अपील करता हूं कि वे यहां आएं और भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करें।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top