RAJASTHAN

कारगिल विजय रजत जयंती के उपलक्ष्य में दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा अनोखी दौड़ का आयोजन, 150 धावकों ने लिया भाग

कारगिल विजय रजत जयंती के उपलक्ष्य में दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा अनोखी दौड़ का आयोजन, 150 धावकों ने लिया भाग

जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिमी कमान ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन में कारगिल विजय रजत जयंती महोत्सव सोल्जर्स लूप रन का आयोजन किया। शहीदों की बहादुरी, बलिदान, अत्यधिक सहन शक्ति और दृढ़ संकल्प का सम्मान करने वाली अनोखी दौड़ में 2 किलो मीटर के 26 लूप शामिल थे, जिन में कुल 52 किलोमीटर की दूरी थी,जो 26 जुलाई 1999 का प्रतीक है जब युद्ध आधिकारिक तौर पर समाप्त हुआ था।

इस आयोजन में जयपुर मिलिट्री स्टेशन के दिग्गजों, नागरिकों और सैन्य कर्मियों सहित सभी क्षेत्रों से लगभग 150 धावकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को मेजर जनरल सतबीर सिंह, सेना मैडल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कर्नल आशीष ढींगरा ने 52 किमी की दौड़ 5 घंटे 20 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरी की।

इस 52 किमी की दौड़ की शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने वाले 8 धावकों में क्रमांक कर्नल आशीष ढींगरा, धर्मेश, मेजर आर एन सिंह, एस एस हाडा, प्रेम राज, एन के अमरजीत, दीपक और कर्नल कार्तिक रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी

Most Popular

To Top