गीता की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत : प्रदीप नरवालहिसार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह के अंतर्गत गीता संवाद, गीता श्लोकोच्चारण, भाषण, निबंध लेखन, पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने सभी विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल ने संबोधन में कहा कि गीता की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत हैं। प्रत्येक व्यक्ति को निष्काम भाव से कर्म करना चाहिए। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में हिसार द्वितीय खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह दलाल, खंड परियोजना अधिकारी अनिल नेहरा, आदमपुर खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह, विद्यालय के प्राचार्य जय भगवान वर्मा ने प्रतिभागी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं गीता ग्रंथ की प्रति प्रदान कर पुरस्कृत किया एवं निर्णायक मंडल को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी आचार्य पवन वत्स ने बताया कि सभी विधाओं में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व गीता की पुस्तक देकर पुरस्कृत किया। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करेंगे। कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में सुरेश शास्त्री, राजीव कौशिक, गोविंद वत्स, आशा शर्मा, रामपाल वशिष्ठ का सहयोग रहा। व्यवस्था का कार्य एनसीसी अधिकारी मनोज कुमार, मीना कुमारी तथा सुशील द्वारा व्यवस्था प्रबंधन का कार्य किया गया।जिला नोडल अधिकारी आचार्य पवन वत्स ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे: श्लोक उच्चारण में प्रथम स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गोरछी की छात्रा ख्वाईश, द्वितीय स्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना के छात्र अनमोल रत्न व तृतीय स्थान राजकीय माध्यमिक विद्यालय धमाना की छात्रा निशा को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तमन्ना, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गोरछी को, द्वितीय स्थान विधि, स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल को व तृतीय स्थान सिमरन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय न्योली कलां को प्राप्त हुआ। निबंध लेखन में प्रथम स्थान अरुणा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गोरछी को, द्वितीय स्थान नैंसी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय धमाणा को व तृतीय स्थान अंजना राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सीसवाल को प्राप्त हुआ।गीता संवाद में प्रथम स्थान निशा व अनु, जीएमएस धमाना को, द्वितीय स्थान इशिका, ख्वाइश राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गोरछी को व तृतीय स्थान प्रिशिता, गणिका स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी व लता, महादेव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सातरोड खुर्द को, द्वितीय स्थान वेदांत, अदिति व अर्णव ओपीजेएमएस हिसार को तथा तृतीय स्थान विनय, संगम व मनीषा, टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद को प्राप्त हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ख्वाईश, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गोरछी को, द्वितीय स्थान साक्षी, आरोही मॉडल स्कूल भिवानी रोहिल्ला को व तृतीय स्थान नरेंद्र जोया, राजकीय उच्च विद्यालय एम. एन. सी. हांसी को प्राप्त हुआ।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर