जलपाईगुड़ी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश के अग्रणी उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा को क्रिसमस के मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए जलपाईगुड़ी में एक 90 पाउंड का केक बनाया गया है। शहर की एक केक निर्माता कंपनी ने मुंबई के ताज होटल की शैली में केक बनाया है और उसे आलमारी में रख दिया है। केक को बिल्कुल ताज महल पैलेस होटल की तरह बनाया गया है। कई तरह की स्वादिष्ट सामग्रियों से इस केक बनाया है। क्रिसमस से एक दिन पहले जलपाईगुड़ी के बाबूपाड़ा में लॉर्ड्स कन्फेक्शनरी के सामने केक का प्रदर्शन शुरू है।
निर्माता कंपनी की ओर से रंजना साहा ने कहा कि हम कई वर्षों से क्रिसमस के अवसर पर नए विचारों के साथ केक बनाते रहे हैं। इस साल यह केक भारत के उद्योगपति और परोपकारी दिवंगत रतन टाटा के सम्मान में बनाया गया है और इस ताज होटल की नीलामी जलपाईगुड़ी बाजार में होने जा रही है। इस केक को देखने के बाद कई लोग सेल्फी भी ले रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय