Bihar

छठ पूजा को लेकर नहाए खाए एवं कद्दू भात में लीन हुई व्रती

घाटों पर स्नान पूजन करती महिलाएं
कद्दू प्रयोग करती व्रती

पूर्णिया, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया के कई प्रखंड क्षेत्र में नहाए खाए के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आरंभ हो गया है।

छठ पूजा के आरंभ होते ही समूचा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में ढल गया है। व्रती महिलाएं एवं पुरुष विभिन्न नदियों, जलाशयों में स्नान कर कद्दू भात ग्रहण किया।कद्दू भात ग्रहण के उपरांत छठ पूजा प्रारंभ हो गया है ।

व्रती महिलाएं सुबह से ही अपने अपने घरों को साफ सुथरा कर गोबर से लिप पोत कर घर को स्वच्छ बनाने के बाद साफ-सुथरे जगह पर साफ-सुथरे कपड़े के ऊपर गेहूं को धोकर सुखाने में लीन हो गई ।छठ व्रतियों ने पूजा सामग्री को बाजारों से मंगा कर घरों में जुटाना शुरू कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top