HEADLINES

हरिद्वार की तर्ज पर अब उज्जैन मेला क्षेत्र में निर्माण के लिए संताें काे मिलेगी अनुमति

श्रीमहंत रविंद्र पुरी

– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का निर्णय ऐतिहासिक : श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा पर प्रसन्नता जताई। महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री यादव की घाेषणा के अनुरूप कुंभ नगरी हरिद्वार की तर्ज पर अब उज्जैन मेला क्षेत्र में संत-महापुरुषों को मठ-मंदिर व आश्रम-अखाड़े निर्माण के लिए सहजता से अनुमति मिल जाएगी।

महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि मोहन यादव की यह घोषणा ऐतिहासिक है। महाकाल बाबा की नगरी उज्जैन में कुंभ मेला भी लगता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मेला लैंड का सदुपयोग हो सकेगा। महाकाल की नगरी उज्जैन दिव्य और अलौकिक नजर आएगी। इस निर्णय से अब जनहित के कार्यों में भी तेजी आएगी। स्कूल-कॉलेज, चिकित्सालय निर्माण जनहित में हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्णय से उज्जैन में आने वाले भक्तों को सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top