Uttrakhand

वर्ष के अंतिम दिन हरिद्वार पुलिस ने दोहराया नशामुक्त एवं सजग हरिद्वार का संकल्प

रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए

– एक युद्ध-नशे के विरुद्ध निकाली रैली, एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरिद्वार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद वासियों को नशे से दूर करने एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के प्रयासों से आज देहात क्षेत्र से सटे हरिद्वार के एजुकेशन हब के तौर पर विख्यात रुड़की में रैली का आयोजन किया गया। रैली में 100 से अधिक दोपहिया वाहनों एवं 30 के करीब चारपहिया वाहनों के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने आमजन को नशे के खिलाफ जागरुक किया।

रैली से पूर्व एसएसपी डोबाल ने आमजन को निशुल्क हेलमेट व रिफ्लेक्टिंग बैल्ट वितरित की व नशामुक्त देवभूमि हस्ताक्षर अभियान के लिए बनाए गए बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने हरी झंडी दिखाने के उपरांत नेहरु स्टेडियम रुड़की से शुरु हुई रैली नये पुल, पटियाला लस्सी चौक, रुड़की टॉकिज, मिलिट्री चौक, रामपुर चुंगी, बीएसएम तिराहा तथा गौशाला तिराहा होते हुए पुनः नेहरु स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम के दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, एएसपीध्सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा सहित सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top