Chhattisgarh

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुरूद में उम्मीदवाराें ने झोंकी ताकत

आम जनता को संबोधित करते हुए प्रत्याशी व अन्य।

धमतरी, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नौ फरवरी को नगर पंचायत कुरूद में नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद पदों के उम्मीवाराें ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। सुबह से कई माध्यमों से उम्मीदवार, उनके समर्थक व लोगों की भीड़ अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने प्रचार करते हुए नगर के कई जगहों पर नजर आए। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रात 12 बजे तक उम्मीदवार व उनके समर्थक चुनाव प्रचार करते रहे। इस दौरान नगर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। 10 फरवरी को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व पार्षद उम्मीदवार कई माध्यम से मतदाताओं से संपर्क करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से राजकुमारी दीवान, लेखराम साहू, आशीष शर्मा, मनोज अग्रवाल, रजत चंद्राकर, रमेशर साहू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top