Uttrakhand

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

आबकारी विभाग की टीम शराब के ठेकों पर छापेमारी करती।

देहरादून, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम मंगलवार को पूरे प्रदेश में 100 से अधिक शराब की दुकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी अभियान से ठेका संचालकों में हड़कंप मच गया।

टीम ने मंगलवार को पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपद में छापेमारी अभियान चलाया है।

मुख्यमंत्री धामी को ओर से शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और प्रदेश के कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतों पर प्रशासन और आबकारी विभाग को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता तो दुकानों को सीज किया जाए। टीम को समय-समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top