Assam

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रानी चापोरी के 35 ट्यूबवेल की तत्काल मरम्मत कर किसानों को सौंपे गए

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रानी चापोरी के 35 ट्यूबवेल की तत्काल मरम्मत कर किसानों को सौंपे जाने की तस्वीर।

गुवाहाटी, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सिंचाई विभाग ने रानी चापोरी क्षेत्र के 35 ट्यूबवेल की मरम्मत पूरी कर किसानों को सौंप दिए। इससे क्षेत्र के किसानों की सिंचाई से जुड़ी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हुआ है।

सिंचाई विभाग ने आज एक बयान में बताया है कि गत 14 जनवरी को मुख्यमंत्री ने रानी चापोरी का दौरा किया था, जहां किसानों ने उन्हें कई ट्यूबवेलों के खराब होने की जानकारी दी। इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने जलसिंचाई विभाग को जल्द से जल्द इन ट्यूबवेलों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

जांच में पता चला कि 35 ट्यूबवेलों में से 21 खराब स्थिति में थे। इनमें से 20 ट्यूबवेलों के कंट्रोलर, स्टार्टर और एमसीबी क्षतिग्रस्त थे, जबकि एक ट्यूबवेल की सौर पैनल प्रणाली उपभोक्ता द्वारा डिस्कनेक्ट की गई थी। विभाग ने सभी जरूरी मरम्मत कर सात फरवरी तक सभी ट्यूबवेलों को सुचारु रूप से चालू कर दिया।

ट्यूबवेलों की दीर्घकालिक कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए 10 फरवरी को रानी चापोरी में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पश्चिम गुवाहाटी पलाशबाड़ी उपमंडल के सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर ट्यूबवेलों के उचित रखरखाव और उपयोग पर आवश्यक सुझाव दिए।

राज्य सरकार किसानों के कल्याण और सिंचाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top